- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। जिला कांगड़ा की फतेहपुर तहसील में स्थायी तहसीलदार का मामला तुल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर मंगलवार को शिव सेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत कालिया ने तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिनके समर्थन में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव लेख राज आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं बार एसोसिएशन प्रधान रणधीर राणा ने भी कालिया का बाहरी तौर पर पूरा समर्थन किया है।
बता दें कि पिछले दो साल से फतेहपुर में स्थाई तहसीलदार न होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर शिव सेना केसरिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत कालिया ने जल्द स्थायी तहसीलदार नियुक्त न करने पर सांकेतिक धरना देने के उपरांत 25 जून को आमरण अनशन करने की धमकी दी थी। इसके बाद भी सरकार ने फतेहपुर को स्थाई तौर पर तहसीलदार की नियुक्ति नहीं दी। जनहित की मांग पूरी न होती देख मंगलवार से रमेश दत कालिया ने तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया।
इसमें उनका साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव लेख राज ने दिया। दोनों का कहना है कि जब तक फतेहपुर को स्थाई तहसीलदार नहीं मिल जाता तब तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। वहीं नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने कहा आमरण अनशन पर बैठे होने की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी। आमरण अनशन पर बैठे लोगो का मेडिकल भी स्थानीय अस्पताल के डाक्टरों ने किया गया है।
- Advertisement -