-
Advertisement

एक भोली पत्नी ने अपने पति से पूछा…
Last Updated on January 18, 2020 by saroj patrwal
गुप्ता जी अपने दोस्त के घर गए और दरवाजे की घंटी बजाई….
जिसे सुन कर एक बच्चा बाहर आया।
गुप्ता जी : बेटा पापा घर पर हैं?
बच्चा: अंकल पापा तो बाजार गए हैं।
गुप्ता जी : चलो बड़े भाई को बुला दो?
बच्चा: जी वो क्रिकेट खेलने गया है।
गुप्ता जी : बेटा मम्मी तो होंगी घर पर?
बच्चा: जी वो किट्टी पार्टी में गई हैं।
गुप्ता जी : खीज कर : “तो बेटा तुम घर पर क्यों बैठे हुए हो तुम भी कहीं चले जाओ।”
बच्चा: जी मैं भी तो अपने दोस्त के घर आया हुआ हूं।
वैसे तो कोई भी पत्नी भोली नहीं होती मगर ईश्वर की चमत्कारी रचना से लाखों में एक पत्नी भोली भी निकल जाती है ऐसे ही
एक भोली पत्नी ने अपने पति से पूछा:-
ए जी! राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है?
*घाघ पति ने पत्नी को बताया : राष्ट्रपति शासन मतलब पूरे राष्ट्र में सिर्फ पति का शासन।
यानी किसी भी पत्नी द्वारा अपने पति से…*`
” कहाँ गए थे ? “
“क्यों गए थे?”
” किसके साथ गए थे ? “
” किसका फोन था ? “
” बाहर क्या काम था ? “
” ऐसे फालतू प्रश्न नहीं पूछे जा सकते। पति जो कहे सिर्फ वही सुनना होगा। ये होता है राष्ट्रपति शासन…
मोंटू : यार, मेरा कल से पेट खराब है..
छोटू : फिर क्या किया..
मोंटू :
डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
डॉक्टर के पास गया तो दवा देकर बोला होटल में खाना न खाया करो..
छोटू : तो अब कहां खाओगे..?
मोंटू : अब वहां से पैक कराकर घर ले आया करूंगा…
Tags