-
Advertisement
बिलासपुर में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, पति-पत्नी की गई जान
Accident:बिलासपुर। हिमाचल में एक के बाद एक सड़क हादसे( Road accident) हो रहे हैं। बिलासपुर जिला के तहत थाना बरमाना के अंतर्गत देलग के पास एक हादसा हुआ है। यहां पर एक कार ( Car) खाई में गिरी और इस हादसे में पति-पत्नी की मौत( Death) हो गई, जबकि दो घायल है। दोनों घायलों का ईलाज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर (Regional Hospital Bilaspur) में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार एक कार में सवार हो कर झज्जर निवासी सुभाष कुमार व उनका पत्नी रंजना देवी व अंकुश कुमार व उनकी पत्नी अंकिता कुमारी कहीं जा रहे थे। बरमाना के अंतर्गत देलग के पास तीखे मोड़ पर चालक ने गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 50मीटर खाई में जा गिरी। हादसे मेंसुभाष कुमार पुत्र धनीराम व उनकी पत्नी रंजना देवी निवासी गांव झज्जर डाकघर गेहड़वी की मौत( Death) हो गई। जबकि अंकुश कुमार व उनकी पत्नी अंकिता कुमारी निवासी गांव झज्जर , डाकघर गेहडवीं घायल हो गए है।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है।