Home » हिमाचल •
सोलन » सोलनः पति करता था पत्नी पर शक, दराट से वार कर किया जख्मी
सोलनः पति करता था पत्नी पर शक, दराट से वार कर किया जख्मी
Update: Sunday, December 2, 2018 @ 1:36 PM
दयाराम कश्यप, सोलन।सपरून क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते दराट से हमला कर उसे घायल कर दिया।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व मीडिया प्रभारी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
जानकारी के अनुसार सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत सपरून के तार फैक्ट्री के नजदीक मिडल स्कूल के पास किराए के मकान में रहने वाली 28 वर्षीय पूजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 8 साल पहले इसकी लव मैरिज (शादी) गोपाल सिंह के साथ हुई थी। उसकी दो बिटियां हैं। शादी के बाद से ही गोपाल अपनी पत्नी पर शक करने लगा गया था। साथ ही मारपीट भी करता था। जिसकी वजह से वह करीब एक माह पहले उपने मायके चली गई थी। गोपाल कुछ दिनों पहले ही उसे मायक से सोलन लेकर आया था।

बीते वीरवार की सुबह गोपाल ने कमरे को अंदर से बंद करके व इसको रस्सी से बांधकर मारपीट की और घास काटने वाले तेजधार औजार से इसके ऊपर कई वार किए। साथ ही इसे जान से मारने की धमकी भी दी। जब गोपाल उससे मारपीट कर रहा था तो पड़ोसियों ने चिलाने की आवाज सुनी। पड़ोसियों ने ही पूजा को गोपाल के चंगुल से आजादकर उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पूजा का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।