पति ने पहले पत्नी का गला काटा, फिर फोन पर परिवार को यह बताया
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 11:08 AM
मंडी। जिले के पद्धर उपमंडल के बड़ीधार में बुधवार को पति ने अपनी पत्नी का दराटी से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।
बाद में उसने खुद ही परिवार को फोन करके वारदात की सूचना दी। उसने यह भी कहा कि
पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद वह खुद नदी में छलांग लगाने जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी पद्धर मदनकांत शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए समीप के दरिया के आसपास तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अंधेरा होने की वजह से दिक्कत हो रही है।
आरोपी होशियार सिंह अपनी पत्नी के साथ बुधवार सुबह मवेशियों के लिए घास लाने गया था। वहां किसी बात को लेकर दंपति के बीच आपस में बहस हो गई। होशियार सिंह ने तैश में आकर अपनी पत्नी का गला दराटी से काट दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।