- Advertisement -
रेवाड़ी। प्रदेश की खट्टर सरकार भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का राग अलापते नहीं थकती हो, लेकिन उसके बावजूद रेवाड़ी में दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला ममाड़िया गांव का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को ओर दहेज न लाने पर अपने ही छोटे भाई से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया।
जानकारी के अनुसार गांव मामड़िया निवासी पूर्णमल ने अपनी बेटी रेनू की शादी दादरी जिले के गांव बिलोटा निवासी धीरज के साथ 10 मार्च 2016 में की थी। पूर्णमल ने अपनी बेटी की शादी अपनी हैसियत से भी ज्यादा दान-दहेज देकर की थी, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग और दहेज़ की मांग करने लगे। पीड़िता जब और दहेज लाने में असमर्थ दिखी, तो उसके पति धीरज उसे अपने चहेरे भाई के साथ नाजायज संबंध बनाने के लिए दवाब बनाने लगा। यही नहीं धीरज का छोटा भाई दीपक भी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा।
आखिरकार पीड़िता ने यह सब बातें अपनी परिजनों को बताई और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पीड़िता की शिकायत पर जाटूसाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 498, 373, 354-A, 354, 398-A, 313, और 34 IPC सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी कह रही है। लेकिन अब देखना होगा की दहेज के दानव और हवस के भूखे इन भेड़ियों को पुलिस कब तक सलाखों के पीछे भेज पाती है।
- Advertisement -