- Advertisement -
नई दिल्ली। कड़े कानून के बाद भी तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में सामने आया है। यहां एक महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ महिला अपराध शाखा में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई थी। शाखा में काउंसलिंग होने के बाद वहां से बाहर निकलते ही पति ने पत्नी को तीन तलाक (triple talaq) दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता का निकाह 25 मार्च 2018 को ई-ब्लॉक जहांगीरपुरी निवासी जावेद आलम से हुआ था। महिला ने शिकायत में कहा है कि उसके ससुराल वाले उसे घर से निकालने की धमकी देने के साथ दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता ने महिला आयोग में भी शिकायत की। महिला का आरोप है कि जावेद ने सबके सामने उसे तीन तलाक दे दिया। उसी दिन पीड़िता ने रानीबाग स्थित महिला अपराध शाखा में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत (complaint) दर्ज कराई। महिला अपराध शाखा ने दोनों पक्षों को वहां बुलाया, जहां जावेद ने कहा कि वह पीड़िता को अपने साथ नहीं रखना चाहता। काउंसलिंग के बाद जावेद अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर वहां से चला गया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पति को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
- Advertisement -