Home » पंजाब •
Latest News » ‘मैं तुझे सुख नहीं दे सकता, पर मेरा बाप दे सकता है’ कहकर पति ने पत्नी को सौंप दिया
‘मैं तुझे सुख नहीं दे सकता, पर मेरा बाप दे सकता है’ कहकर पति ने पत्नी को सौंप दिया
Update: Thursday, December 27, 2018 @ 7:02 PM
चंडीगढ़। पंजाब के जालंधर में बेटे की शारीरिक कमजोरी का फायदा उठाकर ससुर ने अपनी बहू का रेप कर दिया। ससुर ने बहू से अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। असल में पति ने ही यह कहते हुए अपनी पत्नी को पिता के हवाले कर दिया था कि ‘मैं तुझे शरीरिक सुख नहीं दे सकता, पर मेरा बाप दे सकता है।’ इसके बाद ससुर ने एक साल तक अपनी बहू को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। अब 21 साल की बहू की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह है मानवता को झकझोर देने वाली कहानी
युवती की शादी 9 मार्च 2016 को हुई। शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति शारीरिक तौर पर असमर्थ है। युवती ने पति के इलाज की कोशिशें शुरू हो गईं। पत्नी हर तरह से उसका साथ देने का तैयार थी, लेकिन युवक इलाज कराने की बजाय शराब पीने लगा। युवती ने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर को बताया कि ससुर के बार-बार दुष्कर्म की वजह से वह दो बार प्रेग्नेंट हुई तो गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया गया। युवती ने बताया कि एक दिन पति ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और उसने अपने पिता को कमरे में भेज दिया। उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद बहू ने कपड़े पहनने से इनकार कर दिया और कहा कि अब वह इसी अवस्था में बाहर जाकर लोगों को सच बताएगी। इसके बाद सास और ननद ने युवती को कपड़े पहनाए और दिनभर कमरे में बंद रखा। वह भूखी-प्यासी पूरे दिन कमरे में बंद रही और उस दिन भी ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।