-
Advertisement

चच्योट में नशे में धुत पति ने मार डाली पत्नी, Police के सामने कबूल किया गुनाह
Last Updated on January 13, 2020 by Deepak
गोहर। उपमंडल गोहर के तहत चच्योट में एक महिला की उसके पति ने हत्या (Murder) कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति (Husband) को गिरफ्तार (Arrest) कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी 40 वर्षीय प्रकाश चंद नशे में था। पुलिस ने मौके से डंडा भी बरामद किया है, जिससे उसने पत्नी से मारपीट की थी। मृतका का मायका किलिंग गांव में है व उसके मां-बाप पहले ही गुजर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार चच्योट निवासी प्रकाश चंद ने सुबह आठ बजे ग्रामीणों को बताया कि उसकी पत्नी पार्वती देवी (39) बात नहीं कर रही है। आसपास के लोग जब प्रकाश के घर गए तो उन्होंने पाया पार्वती की मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान व गोहर पुलिस को दी। थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह धीमान अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पार्वती के पति व मायके पक्ष के बयान दर्ज किए हैं। पार्वती के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: युवक की जान पर भारी पड़ी बर्फबारी, पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम
पड़ोसियों का कहना है कि देर रात को महिला का पति नशे की हालत में घर आया और उसने जोर-जोर से म्यूजिक सिस्टम बजा दिया। इस दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई व कुछ देर बाद ही माहौल शांत हो गया। पड़ोसियों ने सोचा कि दोनों सो गए हैं। लेकिन तब तक पत्नी की मौत हो चुकी थी। खैर पुलिस के सामने आरोपी प्रकाश चंद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।