संता- नहीं…तुम ही बताओ
पप्पू- मिल्कशेक की खोज तब हुई थी
जब एक बार एक महिला ने दूध वाले से कहा था…
भैया, इसमें और कलर दिखाइए ना…!!!
- Advertisement -
मम्मी, आपने कहा था कि परियों के पंख होते हैं और वह उड़ सकती हैं?
मम्मी – हां बेटी, कहा था।
बच्ची- कल रात डैडी, काम वाली को कह रहे थे कि वह तो परी हैं।
मम्मी वह कब उड़ेगी?
मम्मी बच्ची से – सुबह होते ही उड़ जाएगी…
संता- नहीं…तुम ही बताओ
पप्पू- मिल्कशेक की खोज तब हुई थी
जब एक बार एक महिला ने दूध वाले से कहा था…
भैया, इसमें और कलर दिखाइए ना…!!!
वो कौन सी चीज है जो तुम रोज
देख सकते हो, पर ला नहीं सकते?
पति तुरंत बोला –
पड़ोसन…!!!
चाहे सबके अच्छे दिन आ जाएं…
पर…
गोलगप्पे वालों के अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे…
वो लड़कियों के भईया थे,
भईया हैं और भईया ही रहेंगे…!!!
पहला- हे भगवान, मैंने इतनी सीढिय़ां पहले कभी नहीं चढ़ीं।
दूसरा- अरे सीढिय़ां तो ठीक हैं,
मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि
पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं।
- Advertisement -