- Advertisement -
तभी गप्पू ने पूछा- क्या हुआ भाई?
पप्पू- यार पता नहीं वो कौन से लोग हैं,
जिनके सपनों में राजकुमारी या हसीनाएं आती हैं…
मेरे सपनों में तो मैं कभी मर जाता हूं,
कभी गहरी खाई में गिर जाता हूं,
पप्पू – इंस्पेक्टर साहब मुझे फोन पर जान से मारने की
धमकी दी जा रही है।
इंस्पेक्टर – कौन दे रहा है..?
पप्पू – बिजली वाले…!! कहते हैं, बिल नहीं भरा
तो काट देंगे…!!
.
राहगीर – क्यों मार रहे हो इसको?
.
ससुर – मैंने इसको अस्पताल से व्हाट्सएप किया कि
‘तुम बाप बन गए हो’
और इसने उसको भी 50 लोगों को फॉरवर्ड कर दिया…!!!
चाहे कितनी भी अंग्रेजी सीख लो…
.
लेकिन…
.
कुत्ता अगर पीछे पड़ जाए तो
हट्ट-हट्ट ही करना पड़ता है,
एक्सक्यूजमी से वो नहीं भागता…!!
- Advertisement -