-
Advertisement
पति – अगर मुझे लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी?
लड़कियों का क्या है…
.
वो तो यूट्यूब पर रेसिपी देखकर पानीपुरी,
मोमोज सब बना लेंगी…!
.
असली परेशानी तो लड़कों को है, जिन्हें…
.
रजनीगंधा की रेसिपी ही नहीं मिल रही…!!!
बच्चा (दुकानदार से) – अंकल मैगी दे दो।
दुकानदार – दो मिनट रूको..!
बच्चा -अंकल बनी हुई नहीं चाहिए,
पैकेट दे दो, मैं खुद बना लूंगा…!!!
शक की इंतहा तो देखो…
पत्नी – तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है!
पति – हां तो, क्या हुआ?
पत्नी – मैं पूछती हूं कौन है वो गंजी…!!!
मास्टर जी – तुम्हारे पास 10 आम हैं, उनमें से दो कोई और ले ले,
तो तुम्हारे पास कितने आम बचेंगे?
पप्पू – 10 आम… एक भी नहीं लेने दूंगा!
मास्टर जी – अगर कोई दो जबरदस्ती छीन ले तो कितने बचेंगे?
पप्पू – एक लाश और 10 आम…!!!
मास्टर जी बेहोश…
पति – अगर मुझे लॉटरी लगी तो तुम क्या करोगी?
.
पत्नी – आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाऊंगी,
.मैं भी खुश और आप भी खुश..!
.
पति – 20 रुपये की लगी है, ये लो 10 और निकल लो…!!!
पप्पू इंटरव्यू देने गया…
इंटरव्यू लेने वाला – चरित्र प्रमाणपत्र दिखाओ..!
.
पप्पू – सर लाना भूल गया!
.
इंटरव्यू लेने वाला – अच्छा कोई बात नहीं, लाओ
अपने मोबाइल की गैलरी खोलकर दिखाओ…!!!