-
Advertisement
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं…
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और…
उसके साथ भाग रही हूं!
पापा – अरे वाह… बहुत बढ़िया,
मेरे पैसे और समय दोनों बच गए।
बेटी – पापा, मैं चिट्ठी पढ़ रही हूं,
जो मम्मी रखकर गई हैं…!!!
पापा बेहोश…
पुलिस: कहां जा रहे हो?
पता नहीं है कि कर्फ्यू लगा है।…
पप्पू: जनाब, पता तो पिछले नाके पर ही लग गया था।
अब तो मूव लेने जा रहा हूं।
पुलिस – पार्क में ऐसे बैठना मना है!
आदमी – हम दोनों शादीशुदा हैं!
पुलिस – तो घर में बैठो…
आदमी (गर्लफ्रेंड की ओर इशारा करके) –
इसका पति नहीं मानेगा…!!!
इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि……
भारतीय पुरुष घर पर बैठ दो-दो वायरसों से अकेला लड़ा था।
एक ‘कोरोना’ और दूसरा ‘सुनो ना’
2 काक्रोच ICU में बेड पर जख्मी हालत में एडमिट थे..
एक ने दूसरे से पूछा….Hit या चप्पल ???
दूसरे ने जवाब दिया… नहीं यार,
ये लड़कियां भी देख-देख कर इतना चिल्लाती है
कि हार्ट अटैक आ गया।
Tags