-
Advertisement
महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई…
एक होनहार महिला पहली बार स्कूटी चलाकर पेट्रोल पंप पर गई…
महिला – भईया, पेट्रोल कितने रुपये लीटर है?
पप्पू – मैडम 73 रुपये लीटर!
महिला – ठीक-ठाक लगा लो भईया,
बगल वाला तो 65 रुपये लीटर ही दे रहा है!
पप्पू (गुस्से में) – ओ मैडम, बगल में डीजल की मशीन है…!!!
पंडित जी – ग्रह दशा खराब है, रोज सुबह…
कुत्ते को रोटी और दूध देना!
.
पप्पू (अपने दोस्त से) -सुन बे, कल से
तेरा सुबह का नाश्ता मेरी तरफ से…!!!
मैं बैठूंगा जरूर महफिल में…
.
मगर पिऊंगा नहीं…
.
मेरा गम मिटा दे, शराब में इतना दम नहीं!
.
ऐसा बोलने वालों से सावधान…
.
ये लोग सारा पनीर, चखना और सलाद खा जाते हैं…!!!
दुख क्या है?
सात बजे नींद खुले और पता चले अब वापस नहीं सोना!
खुशी क्या है?
रात को दो बजे नींद खुले और पता चले कि
अभी पांच घंटे और सोना है!
डबल खुशी क्या है?
रात को नींद खुले और पता चले
कल तो छुट्टी है…!!!
पत्नी – अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले तो मुझे क्या करना चाहिए?
..
पति – उसको राखी बांध देना। भाई-बहन के प्यार के बीच में
और क्या सलाह दे सकता हूं…!!!
नेताजी – आप लोग कौन हैं?
किसान – हम लोग किसान हैं।
नेताजी – आप लोगों के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है?
किसान – हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं।
नेताजी – अगली बार हमारी सरकार आएगी तो
पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे,
जिससे आप लोगों को कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा…!!!
.
किसान अभी भी कोमा में हैं!