- Advertisement -
Hydro Engineering College : कांगड़ा। तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कहा कि हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर के सिविल और इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम इसी सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे। भवन बनने तक कक्षाएं सुंदरनगर अथवा नगरोटा बगवां इंजीनियरिंग कॉलेज में बिठाने की व्यवस्था की जाएगी। इन दो पाठ्यक्रमों में कुल 120 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में मेकेनिकल और कम्पयूटर सांइसेज के पाठ्यक्रम भी आरंभ किए जाएंगे। यह कॉलेज भविष्य की कई हाइड्रो परियोजनाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुकूल विशेषज्ञ कार्यबल तैयार करने में बेहद उपयोगी होगा। बाली आज कांगड़ा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम वीरभद्र सिंह का आभार जताते हुए कहा कि इस कॉलेज को गुणात्मक शिक्षा के बेहतरीन संस्थान के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के निर्माण पर लगभग 125 करोड़ रुपए व्यय होंगे। कॉलेज के लिए प्रदेश सरकार ने बिलासपुर के बंदला में 62.08 बीघा जमीन विभाग को उपलब्ध करवा दी है और उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। बाली ने कहा कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए प्रदेश में हाइड्रो विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही एनटीपीसी एवं एनएचपीसी ने औद्योगिक भागीदारों के तौर पर 75 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
- Advertisement -