- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरिया की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hyosung जल्द ही भारतीय बाज़ार में दोबारा एंट्री लेने मारने के बेताब है। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी कर ली है।कंपनी द्वारा भारतीय बाज़ार में अपनी पहली क्रूज़र बाइक Hyosung Mirage 250 को सितंबर 2018 में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि ये गाड़ी ये बाइक पहाड़ी, पथरीले, पानी, बर्फ समेत सभी तरह के रास्ते पर सरपट दौड़ लगाएगी। इसके लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स होंगे।
Hyosung Mirage 250 भारतीय बाज़ार में Aquila 250 क्रूज़र के रिप्लेसमेंट के तौर पर आएगी। Hyosung Mirage 250 को अर्बन और मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इस क्रूज़र मोटरसाइकिल में टीयरड्रॉप-शेप्ड एलईडी पोज़िशन लैंप, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी टेल-लाइट लगाया गया है। इस क्रूजर में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाएगा और हैंडलबार पर छोटे ‘काउ हॉर्न’ दिखेंगे।
Hyosung Mirage 250 में यूरो 4 250 सीसी वी-ट्विन इंजन लगा होगा।ये इंजन 25।8 बीएचपी पावर और 21.7Nm टॉर्क देगा। इस मोटरसाइकल में बड़ा 19 इंच का फ्रंट वील और 16 इंच का रियर वील होगा। ब्रेकिंग के लिए Mirage 250 में 300mm फ्रंट डिस्क और ड्यूल चैनल एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा। Hyosung Mirage 250 बाइक को भारत में सीकेडी रूट से इंपोर्ट किया जाएगा और भारत में इसे लोकली असेंबल किया जाएगा।
- Advertisement -