-
Advertisement
मैंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की बात जरूर कही मगर अभी छोड़ी नहीं: सुदर्शन बबलू
ऊना। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र (Chintpurni Assembly Constituency) से कांग्रेस को अलविदा कह चुके टिकट के प्रबल दावेदार और प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन सिंह बबलू (Sudarshan Singh Bablu) ने बुधवार को एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) पर टिकट के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बबलू के समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंचे। समर्थकों को संबोधित करते हुए सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि पिछले 5 साल में उन्होंने पार्टी के बैनर तले चिंतपूर्णी की जनता की सेवा की है। आने वाले समय में भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के 50 विधायक करोड़पति, 19 पर सामान्य तो 8 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
समर्थकों को संबोधित करते वक्त सुदर्शन सिंह बबलू इस कदर भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। उन्होंने कहा कि भयंकर कोरोना काल (Corona Period) में जब लोग अपने घरों तक सीमित थे, उन्होंने चिंतपूर्णी की जनता की सेवा की इस दौरान 70 दिन तक अपने परिवार से दूर भी रहे, मगर चिंतपूर्णी की जनता से दूर नहीं हो पाए। सुदर्शन सिंह बबलू ने कहा कि उन्होंने पार्टी को छोड़ने की बात जरूर कही थी मगर उन्होंने पार्टी को नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत मान सम्मान देते हुए प्रदेश स्तर के ओहदे पर भी बिठाया।