- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवूड के बाजीगर कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अमेरिकी होस्ट डेविड लेटरमैन के साथ बातचीत में अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के बॉलिवुड डेब्यू को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया है। दरअसल शाहरुख ने कहा है, ‘मेरा बेटा आर्यन ऐक्टिंग (Acting) नहीं करना चाहता और ना ही मुझे लगता है कि वह कर सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा और लंबा दिखता है लेकिन मुझे नहीं लगता उसमें वह बात है।’ शाहरुख ने कहा, ‘मेरे खयाल से ऐक्टर बनने की इच्छा अंदर से आनी चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उसके पास वो एक्स फैक्टर नहीं है जो एक्टिंग के लिए जरूरी है और मुझे लगता है कि वो अच्छा लेखक भी है। भारत में ऐसा है कि फिल्मस्टार का बेटा है तो फिल्मस्टार ही बनेगा। उन्होंने बताया कि आर्यन ने उनसे कहा था कि वह ऐक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि उनकी तुलना हमेशा उनके पिता से होगी। अगर वह अच्छा करेंगे तो लोग कहेंगे कि अरे वह तो शाहरुख का बेटा है, यह तो उसके जीन्स में है। और अगर वह अच्छा नहीं करेंगे तो कहा जाएगा कि देखो उसके पिता ने क्या किया और वह क्या कर रहा है। शाहरुख ने आर्यन की इन बातों को बेहद ईमारदार और प्रैक्टिकल बताया।
- Advertisement -