-
Advertisement
मंदिर में चोरी कर मेरा बड़ा नुकसान हुआ, माफीनामा लिख चोर ने लौटाया सामान
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में (In Balaghat district of Madhya Pradesh) एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चांदी और पीतल का सामान चुरा लिया (Stole silver and Brass items) । मगर बाद में उसने माफीनामा लिखकर (Writing an apology) उसे लौटा भी दिया। इस माफीनामे में उसने लिखा है कि मेरा बहुत नुकसान (Loss) हो गया है इसलिए में माफी मांगते हुए मंदिर का चुराया गया सारा सामान लौटा रहा हूं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि थाना लामटा के बाजार स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर को रात को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। इसमें चांदी के नौ छत्र सहित इस महंगी धातु के दस सामान एवं पीतल की तीन चीजें चुरा लीं।
यह भी पढ़ें:IGMC में चोरी मामले में एक धरा, आरोपी ने कबूला गुनाह, सोलन में युवक से मारपीट
सूचना मिलते ही पुलिस ने इस घटना की गंभीरता से जांच करनी भी शुरू कर दी। इसमें बारीकी से साक्ष्य भी जुटाए गए और संदिग्धों पर दबाव भी बनाया गया। उन्होंने बताया कि चोर घबराकर सारा सामान एक नल पर रख गए और साथ में एक माफीनामा भी छोड़ गए जिसमें लिखा था कि मेरा बहुत नुकसान हो गया है। इसलिए मैं मंदिर से चुराए सामान को लौटा रहा हूं (returning the stolen goods from the temple) । जैसे ही पानी भरने के लिए एक जैन परिवार वहां गया तो उनकी नजर इस सामान और माफीनामे पर पड़ गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर सारे सामान को जब्त कर लिया।