-
Advertisement
Politics: सुक्खू राज के एक साल में जितने प्रदर्शन हुए, उतने कभी नहीं देखे: बिंदल
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल बीजेपी (Himachal BJP) ने एक बार फिर राज्य की कांग्रेस सरकार (Congress Govt.) पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा है कि केवल एक साल के कार्यकाल में सरकार के खिलाफ जितने प्रदर्शन (Agitation) हुए, उतने कभी नहीं देखे गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकार से सभी लोग परेशान हैं।
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। हजारों लोग रोज सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) के निर्माण को राजनीतिक आधार पर जानबूझकर लटकाया जा रहा है।
केंद्र के पैकेज से राहत बांट रही है सरकार
राजीव बिंदल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी का ठीकरा बीजेपी के ऊपर फोड़ रही है। उन्होंने सुक्खू सरकार पर राहत पैकेज (Relief Package) की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा प्रभावित लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। केंद्र से जारी पैकेज से सरकार राहत बांट रही है, लेकिन उस पर अपना लेबल लगा रही है। साथ ही इस पर राजनीति भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को सीधे-सीधे जनता के बीच में आना चाहिए और उन्हें अपने काम के बारे में बताना चाहिए कि आखिर सरकार ने किया क्या है।