- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (Jaish e mohammad) के ठिकानों को तबाह करने वाले भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 विमान पंजाब में जालंधर के आदमपुर एयरबेस से उड़े थे। आदमपुर से ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और जम्मू-कश्मीर को एयर कवर मिलता है।
आदमपुर में भारतीय वायुसेना (India Airforce) का दूसरा सबसे बड़ा एयर बेस है। इस एयर बेस पर मिग 29, जगुआर, मिराज जैसे विमान किसी भी हालात का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आदमपुर एयर बेस (Adampur air base) की अहमियत इसी बात से पता चलती है कि यहां रूस में बनी पचोरी मिसाइलें चारों तरफ तैनात हैं। ये मिसाइलें 25 किलोमीटर दूर से दुश्मन के किसी भी विमान को मार गिरा सकते हैं। इन्हें हमले के लिए तैयार करने में केवल 30 सेकंड का वक्त लगता है। कारगिल की जंग के दौरान 1999 में मिग 27 और मिग 29 विमानों ने इसी एयर बेस से उड़ान भरी थी।
- Advertisement -