- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर स्ट्राइक (Air strikes) में जैश के ठिकाने की चार बिल्डिंग तबाह हो गई है। ये सभी बिल्डिंग पाकिस्तान (Pakistan) के बालाकोट (Balakot) में है। दरअसल एक अंग्रेज़ी अखबार ने सरकार के टॉप सूत्रों के हवाले से इस बताया है कि बालाकोट में जिस जगह पर हमला किया गया वहां की तस्वीरें सरकार के पास हैं और उनमें ये साफ साफ दिख रहा है कि आतंकियों के अड्डे की चार बिल्डिंग (building) एयरफोर्स की स्ट्राइक में ध्वस्त हो गईं।
मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के पास ये तस्वीरें सिंथेटिक अपरचर रडार के ज़रिए आई हैं। बताया गया कि बालाकोट में जिस जगह की बिल्डिंग को उड़ाया है वहां पर जैश का टेरर कैंप था। दिखावे के लिए तालीम उल कुरान के नाम से मदरसा खोला गया था लेकिन इसमें आतंकी ट्रेनिंग लेते थे और इस जगह को पुलवामा हमले का गुनहगार मसूद अज़हर का साला यूसुफ अज़हर भी रहता था। सूत्रों के मुताबिक एयरफोर्स के लड़ाकू जहाज़ों ने इन बिल्डिंग्स के ऊपर एस-2000 PGM मिसाइलों से हमला किया था। इस तरह की 6 बम बालाकोट के कैंप पर गिराए जिसमें चार बिल्डिंग तबाह हो गईं। स्ट्राइक के बाद इन कैंपों को पाकिस्तान आर्मी ने पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर सील कर दिया है।
- Advertisement -