- Advertisement -
गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुवार सुबह भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन से उड़ा था और एक पक्षी से टकरा गया जिससे विमान का एक इंजन फेल हो गया। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान में लगे हुए अतिरिक्त फ्यूल टैंक और ट्रेनिंग बम को नीचे गिरा दिया।
इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान से गिराए गए फ्यूल टैंक (Fuel tank) और ट्रेनिंग बम को बरामद कर लिया गया है। ये एक रिहायशी इलाके में गिरा था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले हाल ही में गुजरात के कच्छ जिले में एक जगुआर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया था। एयरक्राफ्ट ने जामनगर से उड़ान भरी थी। हादसे में पायलट संजय चौहान शहीद हो गए। संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे।
- Advertisement -