- Advertisement -
भोपाल। मध्य प्रदेश से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक वायुसेना के विंग कमांडर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनकर राज्यपाल लालजी टंडन (Governor Lalji Tondon) को फ़ोन कर अपने दोस्त को मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University) का वॉइस चांसलर (VC) बनाने को कहा। इसके बाद मध्य प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने वायु सेना (Indian Air Force) अफसर कुलदीप बघेला को हिरसत में लिया है। आरोपी विंग कमांडर कुलदीप बघेला, अभी दिल्ली में भारतीय वायुसेना मुख्यालय में तैनात है। उनको भोपाल के दंत चिकित्सक दोस्त चंद्रेश कुमार शुक्ला (Dentist Chandrasekhar Kumar Shukla) के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों के ऊपर आईपीसी धारा 419 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।
एडीजी अशोक अवस्थी (ADG Ashok Awasthi) ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने वॉइस चांसलर के पद पर नियुक्ति के लिए राज्य के राज्यपाल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पीए बनकर फ़ोन कॉल करने के आरोप में IAF विंग कमांडर कुलदीप बघेला और उनके दोस्त दंत चिकित्सक चंद्रेश कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया है। दोनों की आयु 35 से 40 वर्ष के बीच है।’ बताया गया कि पूछताछ के दौरान आरोपी चंद्रेश कुमार शुक्ला ने अपनी गलती स्वीकार ली है। बताया गया कि शुक्ला को एमपीएमएसयू का वीसी बनने की चाहत थी, इसलिए उन्होंने ऐसा काम किया। उन्होंने पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन भी किया था। एडीजी ने कहा कि शुक्ला ने अपनी इच्छा अपने दोस्त बघेला से जाहीर करते हुए कहा था कि वह विश्वविद्यालय के वीसी बनना चाहते हैं। उनका मानना था की अगर किसी बड़े नेता का सिफारिश लग जाए तो इनका काम हो सकता है।
- Advertisement -