- Advertisement -
नई दिल्ली। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अपनी एक खबर की कॉपी में लिखे पीएम मोदी के नाम में एक ‘आपत्तिजनक शब्द’ जोड़ दिया। जिसके बाद आईएएनएस की तरफ से अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांग ली गई है। आईएएनएस एक न्यूज एजेंसी है जिससे तमाम मीडिया संस्थान खबरें लेते हैं।
बता दें कि तमाम मीडिया संस्थानों द्वारा एजेंसी की फीड से खबरों की कॉपियां तैयार की जाती हैं। शाम को 6.21 बजे आईएएनएस की तरफ से केन्द्रीय कैबिनेट की एक खबर की फीड देने के दौरान यह बड़ी चूक हुई। गौरतलब है कि बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट ने फसल की कीमतों पर एक बैठक बुलाकर फसल की कीमतों पर उचित मेहनताना देने की नीति (प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान) पर मुहर लगाई है। इस खबर की फीड देने के दौरान न्यूज एजेंसी के द्वारा इस ‘आपत्तिजनक शब्द‘ का इस्तेमाल पीएम मोदी के नाम के आगे किया गया। इस शब्द का मतलब आवश्यकता से ज्यादा बोलने वाले से होता है।
- Advertisement -