-
Advertisement
आईएएस ऑफिसर बोले- Famous करो
/
HP-1
/
Jan 01 20214 years ago
इलाहाबाद। वक्त का यह परिंदा रुका है कहां… गाना एक लड़के ने क्या गुनगुनाया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इसे सुनकर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण भी फैन हो गए, उन्होंने इलाहाबाद के रहने वाले प्रवेश तिवारी के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इन्हें फेमस किया जाए। इस वीडियो को उन्होंने बीती 30 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके हजारों की संख्या में व्यूज व लाइक्स मिल चुके हैं। 45 सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग उसकी गायकी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
Tags