-
Advertisement

IAS शिवम प्रताप सिंह को पावर कॉरपोरेशन निदेशक पद से हटाया, नरेश ठाकुर को सौंपा अतिरिक्त चार्ज
Vimal Negi death case: हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौ#त मामले (Vimal Negi death case) में चल रही जांच के बीच राज्य सरकार ने पावर कॉरपोरेशन (Power Corporation)के निदेशक शिवम प्रताप सिंह (Director Shivam Pratap Singh) को हटा दिया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव-सह-अतिरिक्त आयुक्त नरेश ठाकुर को निदेशक (कार्मिक एवं वित्त) पावर कॉरपोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। विमल नेगी की मौत के बाद राज्य सरकार ने अगले दिन ही ऊर्जा निगम के एमडी हरिकेश मीणा और डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल देशराज को इन पदों से हटा दिया था, लेकिन शिवम प्रताप सिंह को लेकर अभी आर्डर नहीं हुए थे।
रूरल लाइवलीहुड मिशन का सीईओ लगाया
शिवम प्रताप सिंह को पावर कॉरपोरेशन से हटाकर रूरल लाइवलीहुड मिशन का सीईओ लगाया है। बता दें, चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिजनों ने आईएएस शिवम प्रताप सिंह पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद परिजनों ने उन्हें भी पावर कॉरपोरेशन से हटाने की मांग की थी। पुलिस ने डायरेक्टर पर्सनल के खिलाफ एफआईआर ( FIR)जरूर कर रखी है। मगर देसराज की तरह शिवम प्रताप का नाम एफआईआर में शामिल नहीं है। अब जाकर सरकार ने शिवम प्रताप सिंह को यहां से बदला है।
संजू चौधरी