- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने वर्ल्ड कप (World cup) के दौरान भारतीय टीम की सुरक्षा की मांग उठाई है। बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से राहुल जौहरी ने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाड़ियों और देश के सर्मथकों की सुरक्षा को लेकर चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में मुद्दा उठाया है। इस मांग पर आईसीसी (ICC) ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वह इंग्लैंड में 30 मई से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप के दौरान भारत की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए ‘सब-कुछ’ करने को तैयार है।
दुबई में ICC की चीफ एग्जीक्यूटिव कमेटी (CEC) की मीटिंग में बीसीसीआई के CEO राहुल जौहरी ने वर्ल्ड कप के दौरान भारत के समर्थक और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। जौहरी ने CEC से कहा कि बीसीसीआई को आईसीसी और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा की जो योजनाएं बनाई हैं, उस पर हमें पूरा भरोसा है। आईसीसी (ICC) के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि उसकी चिंता को दूर करने के लिए आईसीसी हर संभव प्रयास करेगा। हालांकि टीम की सुरक्षा पर चर्चा इस मीटिंग के एजेंडा में शामिल नहीं था, लेकिन बीसीसीआई के जोर देने पर इसे औपचारिक रूप से बैठक का हिस्सा बनाया गया।
- Advertisement -