- Advertisement -
नई दिल्ली। साउथैंप्टन के हैम्पशायर बाउल में भारत को मात देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बधाई दी। साल 2000 के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पहली बड़ी आईसीसी ट्रॉफी है। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में भारत को 170 रन पर आउट कर दिया और फिर 139 रनों का लक्ष्य हासिल करके खिताब अपने नाम कर लिया। आइसीसी के एक्टिंग सीईओ ने न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand team) को दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम बताया है लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं।
ICC के कार्यवाहक सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “मैं पहले विश्व टेस्ट चैंपियन, ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड) को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनने के लिए आवश्यक कौशल और स्वभाव का प्रदर्शन किया। मैं भारतीय टीम को भी बधाई देना चाहता हूं, जिसने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और जीतने के इतने करीब पहुंच गई। दोनों टीमों ने अपनी गुणवत्ता दिखाई और यह टेस्ट क्रिकेट का एक उत्कृष्ट मैच था जो दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में लंबे समय तक जीवित रहेगा, साथ ही एक महान भावना से खेला जिसने टीमों के बीच आपसी सम्मान को उजागर किया। दो साल की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान केन और विराट दोनों ने टेस्ट गदा जीतने की अपनी इच्छा का कोई रहस्य नहीं बनाया और यह पिछले छह दिनों में स्पष्ट रूप से स्पष्ट था। खेल की गुणवत्ता दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों के अनुरूप थी और यह एक रोमांचक मैच था।” उधर, विराट कोहली का कहना है कि वे एक मैच के आधार पर दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम कौन सी है, इसका फैसला करने के पक्ष में नहीं हैं। कोहली ने कहा वे WTC फाइनल के तौर पर बेस्ट ऑफ थ्री चाहते हैं।
- Advertisement -