- Advertisement -
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली में कुछ बदलाव किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी कि भारत और इंग्लैंड (India VS England) के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अगली साइकिल के तहत खेली जाएगी। अब आइसीसी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सत्र में अंक प्रणाली यानी प्वाइंट्स सिस्टम (Points System) कैसा रहेगा। पहले सीजन के प्वाइंट्स सिस्टम पर सवाल उठे थे।
WTC के दूसरे संस्करण के साथ-साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए अंक प्रणाली की पुष्टि की है जो अगले महीने शुरू होने वाले 2021-23 चक्र का हिस्सा होगी। आगामी डब्ल्यूटीसी के प्रत्येक मैच में अब समान अंकों के लिए मुकाबला होगा। एक टेस्ट मैच जीतने पर 12 अंक, एक ड्रॉ मैच के लिए चार अंक और एक टाई के लिए 6-6 अंक दोनों टीमों को दिए जाएंगे।
WTC के 2019-21 के सत्र में अंक प्रणाली प्रत्येक सीरीज के लिए समान अंकों वाली थी। कोई भी सीरीज चाहे 2 मैचों की हो या फिर पांच मैचों की, सभी सीरीजों में 120 अंक निर्धारित किए गए थे, लेकिन बीच सत्र में कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बदल दिया गया और आइसीसी ने जीत प्रतिशत के हिसाब से अंकतालिका तैयार की। इसी के आधार पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, जिसे कीवी टीम ने जीता। बता दें कि आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की 2021-23 के सत्र में कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीम तीन सीरीज घर पर और तीन सीरीज विदेश में खेलेंगी।
- Advertisement -