- Advertisement -
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लघंन करने का दोषी पाए जाने के बाद श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर बैन लगाया है। सभी तरह के क्रिकेट से पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेटिगे( Dilhara Lokuhatige) पर आठ साल के लिए बैन लगाया गया है। लोकुहेटिगे पर यह बैन तीन अप्रैल 2019 से लगाया गया, जब उन्हें अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था। आईसीसी ( ICC)की इंटीग्रिटी इकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने कहा कि, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने वाले दिलहारा ने कई भ्रष्टाचार रोधी शिक्षा सत्रों में हिस्सा लिया है और वह समझ गए होंगे कि उन्होंने संहिता का उल्लघंन किया है।’
मार्शल के अनुसार -उनके जुर्माने की गंभीरता से उनके अपराध और बार-बार सहयोग करने से इनकार से पता चलता है और अगर कोई भी किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने पर विचार कर रहा है तो इसे उसके लिए सबक की तरह काम करना चाहिए। श्रीलंका के लिए नौ वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद सितंबर 2016 में इस 40 साल के खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया था।इस साल जनवरी में एक स्वतंत्र पंचाट की सुनवाई के बाद उन्हें आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तीन उल्लघंन का दोषी पाया गया था। उन्हें नवंबर 2019 में आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में एक टी-20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में संलिप्तता के लिए आरोपी बनाया था, उन्हें संहिता के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 का दोषी पाया गया था।
- Advertisement -