- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूरे देश को 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लिए लॉक डाउन पर रखा गया है। इस लॉक डाउन के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, पत्रकार और अन्य कई संगठन और सेलब्रिटी अपनी-अपनी तरह से समाज के लिए योगदान कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के हीरो रहे जोगिंदर शर्मा को कोरोना वायरस के दौरान अपनी ड्यूटी करने पर सैल्यूट किया है।
आईसीसी ने क्रिकेटर से पुलिसकर्मी बने जोगिंदर शर्मा की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं जिसमें से एक में वह भारत की 2007 टी-20 विश्व कप की जीत का जश्न मनाते जबकि दूसरे में लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी के तौर पर ड्यूटी करते दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ आईसीसी ने लिखा, ‘2007: टी-20 विश्व कप हीरो…2020: रियल वर्ल्ड हीरो।’ विश्व कप विजेता क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में डिप्टी सुपरिटेंडेंड हैं और इस वक्त कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। शर्मा ने 2007 के वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर फेंका था। भारत ने वह मैच पांच रन से जीता था जब शर्मा ने ओवर की तीसरी गेंद पर मिसबाह उल हक को आउट किया था। जिसके बाद वो हीरो के तौर पर उभरे थे और अब इस महामारी के बीच अपना फर्ज निभाते हुए जोगिंदर शर्मा एक बार फिर हेरो के तौर पर उभरे हैं।
- Advertisement -