-
Advertisement
T20 World Cup Final: टीम इंडिया के आज बड़ा दिन, क्या खत्म होगा 11 साल का सूखा
T20 World Cup Finals : भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच आज बारबाडोस (Barbados) में आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup Finals) का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार आज रात 8 बजे से खेला जाना है। टीम इंडिया की बात करें तो वह तीसरी बार फाइनल (Finals) में पहुंची हैं, वहीं जिस टीम ने इंडिया का फ़ाइनल में मुकाबला है उसने पहली बार फाइनल (Finals) में प्रवेश किया है। टीम इंडिया ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीती थी उसके बाद से टीम कोई मैच नहीं जीत पाई है ऐसे में आज टीम इंडिया 11 साल का सूखा खत्म करने के लिए मैच में उतरेगी।
7️⃣ checkmates on the road to glory, 1️⃣ more to go ⏳
Rohit Sharma leads an unbeaten India into the #T20WorldCup Final 🤩 pic.twitter.com/JYCfSx0oXa
— ICC (@ICC) June 28, 2024
पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम
आपको बता दें, इससे पहले टीम इंडिया (Indian Cricket Team) 2007 और 2014 में भी फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व कप का फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय टीम पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी, लेकिन उस वक्त टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों पर नजर दौड़ाएं तो, टी20 क्रिकेट में भारत का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 11 में जीत मिली है। वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा है। दोनों टीमें छह बार सामने सामने हुई हैं, जिनमें चार मैच भारत ने जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।
The unstoppable forces meet 🇿🇦🇮🇳
Aiden Markram 🆚 Rohit Sharma – who will lift the #T20WorldCup trophy? 🤔 pic.twitter.com/hlR4hasBIp
— ICC (@ICC) June 28, 2024
बारिश हुई तो दोनों टीमें होंगी विजेता
वहीं, इस मैच पर बारिश का साया भी लगातार मंडरा रहा है। फैंस को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs South Africa) मैच की चिंता सता रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आज बारबाडोस (Barbados) में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण रुकना तय है। अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो आईसीसी (ICC) ने इसकी व्यवस्था की है। बोर्ड ने खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) रखा है। दोनों टीमें इस स्थिति में अगले दिन लड़ती नजर आएंगी। हालांकि, अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर के जरिए विजेता चुना जाएगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।