-
Advertisement
ICC ने जारी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग: भारत ने 3 साल में पहली बार गंवाया No-1 का ताज
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। आईसीसी (ICC) द्वारा जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग (Test Ranking) में 116 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) शीर्ष पर है जबकि भारतीय टीम (Team India) (114 अंक) तीसरे स्थान पर है। अक्टूबर 2016 के बाद यह पहली बार है जब भारत शीर्ष पर नहीं है। न्यूज़ीलैंड टीम 115 अंकों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका सर्वाधिक 8 अंकों की गिरावट के साथ छठे स्थान पर है। पाकिस्तान (86) एक अंक के फायदे से सातवें, वेस्टइंडीज (79) दो अंकों के नुकसान से आठवें, बांग्लादेश (55) पांच अंकों के नुकसान से नौवें और ज़िम्बाब्वे (18) एक अंक के फायदे से दसवें स्थान पर हैं।
No.1 teams in the @MRFWorldwide ICC Rankings:
Tests ➡️ Australia
ODIs ➡️ England
T20Is ➡️ AustraliaLastest rankings 👉 https://t.co/AeaYDWqlfh pic.twitter.com/uv9hTGkN3L
— ICC (@ICC) May 1, 2020
अफगानिस्तान (57 अंक) और आयरलैंड (0) के पास भी टेस्ट दर्ज़ा है, लेकिन उन्होंने रैंकिंग के मुताबिक पर्याप्त मैच नहीं खेले हैं, इसी वजह से हालिया अपडेट में उन्हें रैंकिंग में जगह नहीं दी गई है। हालांकि, टेस्ट रैंकिंग में आई गिरावट के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी और इसके बाद प्वॉइंट टेबल के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भी पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम यहां भी पहले से तीसरे स्थान पर आ गई। इसके अलावा, इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।