- Advertisement -
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अब टीवी अंपायरों (TV Umpire) को फ्रंट फुट नो बॉल (NO Ball) पर फैसला लेने का अधिकार देगी। लेकिन इस फैसले को अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा। पहले इस फैसले के लिए सीमित ओवर (Limited overs) के प्रारूप में एक ट्रायल दिया जाएगा। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि अगले छह महीनों में कौन-कौन सी सीरीज में वो इस ट्रायल को लागू करेंगी।
बता दें इससे पहले भी इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 2016 में वनडे सीरीज में इस पर ट्रायल किया गया था। लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा। अगर यह ट्रायल सफल रहा तो तीसरे अंपायर को आगे का पांव पड़ने के कुछ सेकेंड के बाद फुटेज दी जाएगी। वह मैदान में मौजूद अंपायर को बताएगा कि नो बॉल की गई है। इसलिए गेंद को तब तक मान्य माना जाएगा जब तक अंपायर कोई अन्य फैसला नहीं लेता।
- Advertisement -