-
Advertisement
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, मिराज का दोहरा धमाल
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और अपने अभियान का शानदार आगाज किया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गये मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम को 37।2 ओवर में 156 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। उसके बाद 34।4 ओवर में केवल चार विकेट खोकर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के लक्ष्य को 34.4 ओवर में केवल चार विकेट खोकर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से मिराज ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तो बल्लेबाजी में 73 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाये। इसके अलावा बांग्लादेश की ओर से शांतो 83 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की पूरी टीम 156 पर सिमट गई। बांग्लादेश को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य मिला था। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 3-3 विकेट मिले। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत पर हैं। धर्मशाला के मैदान पर 6 साल बाद वनडे मैच खेला जा रहा है। इस स्टेडियम की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए मददगार बताया जा रहा था, लेकिन यहां बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की।
एक समय अफगानिस्तान का स्कोर 47/1 था। 83 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा था, लेकिन उसके बाद एक-एककर विकेट गिरते चले गए और पूरी टीम 156 पर सिमट गई। 73 रन के अंदर अफगानिस्तान ने अपने 7 विकेट गंवा दिए।
यह भी पढ़े:धर्मशाला: पहली बार भारत आया पिच सिम्युलेटर, 7 साल की बच्ची ने लगाए चौके-छक्के
शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को 3-3 सफलताएं मिली। शोरिफुल इस्लाम को 2 सफलताएं मिली। इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘इस मैदान पर टीमें चेज करना पसंद करती हैं। मैं पांचवीं बार देश के लिए वर्ल्ड कप खेलकर खुश हूं।’
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के पांच मैच धर्मशाला में होने हैं। उसी कड़ी का पहला मैच आज बांग्लादेश व अफगानिस्तान (Bangladesh and Afghanistan) के बीच (Dharamshala) धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) के स्टेडियम में खेला जा रहा है। विश्व कप के 13वें संस्करण में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है।
यह भी पढ़े:एशियाई खेलों के क्रिकेट में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धोया, अब भारत से मुकाबला