-
Advertisement
धर्मशाला पहुंची ICC वर्ल्ड कप ट्रॉफी, जगह-जगह पर देखने के लिए उमड़ी भीड़
धर्मशाला में खेले जाने वाले वन डे क्रिकेट वर्ल्डकप (ICC ODI World Cup 2023) मैच को लेकर आज सुबह तकरीबन 9 बजे वर्ल्डकप की ट्रॉफी (World Cup Trophy) को कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां पर लोगों ने ट्रॉफी का ढोल- नगाड़ों व मिठाई बांट कर स्वागत किया। इस मौके पर एचपीसीए( HPCA) के अधिकारियों सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे, इसके बाद वर्ल्डकप ट्राफी सुबह 9 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट(Kangra Airport) से धर्मशाला लाया गया, जिससे दर्शकों को दिखाने के लिए पहले गगल चौक, शहीद समारक, कोतवाली चौक व मैक्लोडगंज चौक रखा गया। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) में भी आज शाम को तकरीबन 5 बजे एचपीसीए द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आज दर्शकों को गेट नंबर 2 से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा वहीं एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि आज शाम को आयोजित होने एले कार्यक्रम में दर्शकों से स्टेडियम में प्रवेश करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा और इस कार्यक्रम में भाग लेने आने वाले सभी दर्शक निशुल्क इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा
संजय शर्मा ने कहा कि आज वर्ल्डकप ट्रॉफी ( (World Cup Trophy)के धर्मशाला पहुंचने पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day)भी है और ऐसे में एचपीसीए( HPCA) के अधिकारियों सहित धर्मशाला के लोग भी भारी संख्या में ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए है। उन्होंने कहा कि आज पूरा दिन धर्मशाला का माहौल क्रिकेट मयी बना हुआ है। इस ट्रॉफी को शहीद स्मारक ले जाया गया, जहां पर देश की खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को नमन कियागया और उसके उपरांत इस ट्रॉफी को दलाई लामा टेंपल (Dalai Lama Temple)में भी रखा जाएगा ,जहां पर दर्शक इस ट्रॉफी को देख सकेंगे। संजय शर्मा ने बताया कि इसके बाद शाम को करीब 5:00 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें लेजर लाइट सहित आतिशबाजी वह कल्चर प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।