-
Advertisement
..तो पाकिस्तान भी भिजवा सकता है भारत Corona Vaccine, अभी तक 92 देश कर चुके हैं कॉन्टेक्ट
नई दिल्ली। भारत ने अपने पड़ोसी देशों को कोरोना (Corona) से जंग लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन की सप्लाई (Corona Vaccine Supply) शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश, मालदीव, भूटान और नेपाल को कोवीशील्ड (Covishield) की पहली खेप भेजी भी जा चुकी है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि यदि चीनी वैक्सीन (Chinese vaccine) पाकिस्तान (Pakistan) में काम नहीं करती है तो और पाक भारत से वैक्सीन की डिमांड (Demand) करता है तो उसे भी वैक्सीन दी जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने साफ किया है कि वैक्सीन मानवता के लिए है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में अब तक Corona के 15 मामले, 55 हुए ठीक-तीन की गई जान
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार ने हाल ही में कोवीशील्ड वैक्सीन के एमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान में चीनी कंपनी साइनोफार्म की वैक्सीन को भी मंजूरी मिल चुकी है और इसके करीब दस लाख डोज का ऑर्डर दिया गया है। उधर, भारत से भी कोरोना वैक्सीन के लिए करीब 92 देश पहले कॉन्टेक्ट कर चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि भारत कितनी जल्दी अन्य देशों की वैक्सीन की सप्लाई करता है, क्योंकि भारत की आबादी बहुत ज्यादा है और भारत को खुद बड़ी संख्या पर वैक्सीन चाहिए।
जानकारी के अनुसार भारत ने बांग्लादेश को भी कोरोना वैक्सीन के डोज भेजे हैं। इनकी संख्या करीब 20 लाख डोज है। इंडियन हाई कमिश्नर विक्रम दोरईस्वामी ने ये वैक्सीन की डोज बांग्लादेश के विदेश मंत्री को सौंपी। बांग्लादेश के विदेश मंत्री डॉक्टर एके अब्दुल मोमिन ने कहा कि भारत ने बहुत ही अहम समय में कोरोना वैक्सीन भारत को दी है, क्योंकि बांग्लादेश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।