- Advertisement -
शिमला। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर के बीच नई बंदिशें एक बार फिर से आमजन पर अपना घेरा डालने लगी हैं। इसी क्रम में जल्द ही इस बात की गाइडलाइन (Guideline) जारी होने वाली है कि अगर बुखार-सर्दी व जुकाम हुआ तो बस में चढ़ने नहीं दिया जाएगा यही नहीं बस में चढ़ने से पहले थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) भी होगी। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाली बसें भी अब नई एसओपी के साथ चलेंगी।
बसों में सीटों की उपलब्धता के मुताबिक ही सवारी को बिठाया जाएगा। इन सब बातों को लेकर हिमाचल परिवहन निगम (Himachal Transport Corporation) व विभाग ने आपसी विमर्श के बाद सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें बाहरी राज्यों को जानी वाली बसों के रूट क्लब करने की भी बात कही गई है। अब सरकार से हरी झंडी मिलते ही इस बाबत एसओपी (SOP) जारी हो जाएगी।
- Advertisement -