- Advertisement -
महेंद्रगढ़। बीएसएफ के जवान तेज बहादुर को न्याय दिलाने के लिए महेंद्रगढ़ जिले के गांव राता कला में आज 11 गांवों की महापंचायत बुलाई गई। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि अगर तेज बहादुर को न्याय नहीं मिला तो अहीरवाल की जनता उसे न्याय दिलाने के लिए दिल्ली की और कूच करेगी और दिल्ली का घेराव कर तेज बहादुर को न्याय दिलाया जाएगा। बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा की जा रही जाच में सिर्फ जवान को दोषी ठहराया जा रहा है। इसको अहीरवाल किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।
साथ ही उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की। उन्होंने कहा की जवान तेज बहादुर ने सैनिकों की आवाज को उठाने के लिए यह कदम उठाया है और अब अहीरवाल क्षेत्र की जनता उसके साथ रहेगी। सरकार घूसखोर अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है जो ठीक नहीं है। इस मामले में सभी दोषी अधिकारियों को देश की छवि खराब करने के लिए सजा देनी चाहिए, जबकि बीएसएफ जवान तेज बहादुर को उलटा दोषी मान रही है, इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जवान तेज बहादुर ने जो कदम उठाया है, उसकी पंचायत में सभी ने सराहना की और कहा कि आने वाली पीढ़ी तेज बहादुर को इस कार्य के लिए हमेशा याद करेगी।
- Advertisement -