- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर न्यू ईयर पर जश्न मनाने की सोच रहें तो जरा संभल जाइए, नहीं तो आप न्यू ईयर में भंग पड़ सकता है। पुलिस ने न्यू ईयर के लिए नया ड्रेस कोड जारी कर दिया है। अगर आप ये ड्रेस नहीं पहनें तो आप को जेल जाना पड़ सकता है। इसके लिए पुलिस ने फरमान भी जारी कर दिया है।
पुलिस ने पार्टी आयोजक होटल, पार्टी प्लॉट व रेस्टोरेंट को भी न्यूईयर पार्टी स्थल पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नववर्ष समारोह की निगरानी रखी जा सके। गुजरात के वडोदरा के पुलिस आयुक्त ने नववर्ष की पार्टियों में युवतियों को छोटे, तंग, स्किन टच व भड़काऊ कपड़े पहनने पर चेताया है। लड़का-लड़की कहीं आपत्तिजनक स्थिति में बैठे पाए गए तो भी पुलिस उन्हें पकड़ सकती है।
पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने परिपत्र जारी कर युवतियों को छोटे कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी है। गुजरात की संस्कारी नगरी वडोदरा के आयुक्त ने युवतियों को साफ हिदायत दी है कि छोटे कपड़े व स्किन टच शॉर्ट कपड़े पहनकर पार्टियों में शामिल हुई, तो उन पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि इससे पहले लड़कियों के लिए स्कूल, कॉलेजों, मंदिरों और नीट की परीक्षा तक के लिए ड्रेस कोड तय किए जा चुके हैं। हालांकि, हर बार इन ड्रेस कोड का विरोध होता रहा है।
- Advertisement -