- Advertisement -
रिश्तों को संवारने के लिए रोमांस बहुत जरूरी होता है वरना कहीं न कही नीरसता आ जाती है। कई बार हम अपनी डेली लाइफ (Daily life) में इतने बिजी हो जाते हैं कि पार्टनर के लिए समय तक नहीं निकाल पाते। काम हर किसी की लाइफ में होता है, लेकिन इसके साथ ही निजी जिंदगी में रोमांस (Romance) बनाए रखना भी आपकी जिम्मेदारी है ताकि रिश्ता खुशहाल रहे और लंबा चले। रोमांस छोटी-छोटी बातों से जुड़ा होता है जिन्हे शायद आप इग्नोर कर देते हैं। आपका पार्टनर या आप कितने रोमांटिक ये शायद आप नहीं जानते होंगे। हम आपको कुछ खास बातें बता रहे हैं जिनसे आप जान सकते हैं आपका पार्टनर या आप खुद कितना रोमांटिक है …
बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर बात करना – दिनभर में व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने पार्टनर को फोन करना, प्यार भरा मैसेज कर देना या कोई रोमांटिक फोटो (Romantic photo) सेंड करना आपकी बॉडिंग को मजबूत करता है। आपके भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत रोमांटिक और केयरिंग हैं।
पार्टनर को देते हैं अचानक घूमने का सरप्राइज – वक्त न होने की दिक्कत तो हर किसी के साथ है। असली हीरो वही है जो व्यस्तता में से वक्त चुरा ले। आप बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर मूवी टिकट बुक करते हैं और पार्टनर को अचानक कॉल करके सभी काम छोड़कर मूवी चलने के लिए कहते हैं। कभी-कभी ऐसे सडन प्लान बहुत खुशी देते हैं और लाइफ में रोमांस को बढ़ाते हैं।
बिना किसी ऑकेजन के गिफ्ट देना – हमारे जीवन में कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं जैसे, बर्थडे, एनिवर्सरी या कोई त्योहार ऐसे समय पर अगर आपको गिफ्ट मिले तो आपकी खुशी और बढ़ जाती है। लेकिन अगर आपका पार्टनर बिना किसी ऑकेजन के आपको गिफ्ट (Gift) देता है तो आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। अगर आप भी अपने पार्टनर को इस तरह के सरप्राइज गिफ्ट देते रहते हैं तो मतलब आप रोमांटिक हैं।
दिलाएं उसके खास होने का एहसास – आप अपने पार्टनर को यदा-कदा इस बात का अहसास दिलाते रहते हैं कि आपकी लाइफ में उसकी क्या अहमियत है। जब आप अपने पार्टनर (partner) को यह बात कहते हैं कि ‘तुम्हारा साथ मुझे कंप्लीट करता है’ तो ये शब्द आपके पार्टनर को प्यार और रोमांस से भर देते हैं। आपका ऐसा करना उसे बहुत अच्छा फील कराता है। यानी आपको पार्टनर को ये अहसास दिलाना चाहिए कि वो आपकी जिंदगी में कितना मायने रखता है।
- Advertisement -