- Advertisement -
हम जब किसी से बहुत प्यार करते हैं तो उसकी उतनी ही केयर भी करते हैं और चाहते हैं कि उसकी नजर में हम बेस्ट बने रहें। हो सकता है बिस्तर में आपकी परफॉर्मेंस (Performance) बहुत अच्छी हो, लेकिन आपकी यह खूबी आपको एक अच्छा प्रेमी या प्रेमिका नहीं बनाती। बहुत सी ऐसी बातें हैं जिन्हें आपको ध्यान में रखना होता है ताकि आप पार्टनर (Partner) की नजर में बेहतरीन बने रहो। आपको कुछ खास एफर्ट करने होंगे ताकि आपकी लाइफ में प्यार बरकरार रहे। हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने जीवन में उतारेंगे तो एक अच्छे लवर बन सकते हैं …
पार्टनर को ध्यान से सुनें : कोई व्यक्ति अच्छा प्रेमी या प्रेमिका तब तक नहीं बन सकता जब तक वह अपने पार्टनर की जरूरतों को न समझ पाए। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अच्छे वक्ता के साथ-साथ अच्छे श्रोता (Listner) भी बनें। अगर आप पार्टनर की बातों को ध्यान से सुनेंगे तो आप उनकी जरूरतों, पसंद और नापसंद हर चीज पर फोकस कर पाएंगे। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स भी ये मानते हैं कि पार्टनर की जरूरतों को बिना कहे ही समझना है तो अच्छे श्रोता बनें।
पर्सनल स्पेस की करें रिस्पेक्ट : कई बार कपल्स के बीच लड़ाइयां इसी वजह से होती हैं क्योंकि एक पार्टनर यह चाहता है कि अगर सामने वाला व्यक्ति रिलेशनशिप (Relationship) में आ गया है तो उसे अब बाकी रिश्तों को भूलकर सिर्फ उस एक रिश्ते पर ही फोकस करना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं होता हर व्यक्ति को अपने पार्टनर की पर्सनल स्पेस की रिस्पेक्ट करनी चाहिए, साथ ही पार्टनर को अपने अलावा दूसरों के साथ भी टाइम स्पेंड करने का मौका देना चाहिए।
खुद से पहले उसके बारे में सोचें : जब आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो कई बार आपको अपनी जरूरतों से पहले अपने पार्टनर की जरूरतों के बारे में सोचना जरूरी होता है। हो सकता है रिश्ते की शुरुआत में आपके लिए ऐसा करना मुश्किल हो लेकिन जब आप देखेंगे कि आपकी ये छोटी-छोटी बातें किस तरह पार्टनर को खुशी दे रही हैं तो आप खुद-ब-खुद इन चीजों को करने लग जाएंगे।
दिल की बात दिल में न रखें : कई बार ऐसा होता है कि हम पार्टनर से प्यार तो करते हैं, लेकिन उन्हें यह बात बता या जता नहीं पाते और यह उम्मीद करते हैं कि हमारे बिना कुछ बोले ही सामने वाला व्यक्ति हमारी भावनाओं (Emotions) को समझ जाए। आपके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है यह बात सामने वाला व्यक्ति कैसे समझेगा जब तक आप बोलेंगे नहीं। लिहाजा एक्सप्रेसिव होना बेहद जरूरी है। पार्टनर के सामने अच्छा लवर साबित होना है तो अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीखें।
- Advertisement -