-
Advertisement
हर काम में सफलता चाहिए तो सोमवार व्रत में ना करें ये गलतियां
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सोमवार का दिन भगवान भोले नाथ जी (Bhole Nath Ji) को समर्पित होता है। इस दिन शिवजी की अराधना कर आप भोलेनाथ की कृपा पा सकते हैं। सोमवार के दिन सुबह स्नान करके अगर संभव हो तो शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें और व्रत पूजन का संकल्प लें। पूजा और आरती के उपरांत आप दक्षिणा, वस्त्र, अन्न आदि का दान भी कर सकते हैं। माना जाता है कि सोमवार (Somvar) के दिन भगवान शिव की आराधना करने से अपनी इच्छा का फल प्राप्त होता है और हर काम में सफलता प्राप्त होती है। मान्यता है कि सोमवार व्रत के दौरान कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए, इस खबर में हत आपको कुछ गलतियों के बारे में बताएंगे।
सोमवार व्रत पूजा में ना करें ये गलतियां (Mistakes)
भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कभी भी तांबे के लोटे में दूध डालकर नहीं करना चाहिए, क्योंकि तांबे में दूध डालने से वह संक्रमित हो जाता है। शिवलिंग पर हमेशा चंदन का लेप ही लगाएं, सिंदूर का लेप ना लगाएं। शिवलिंग की परिक्रमा कर रहे हैं तो वह परिक्रमा पूरी ना करें बल्कि जहां से पानी बह रहा हो वहां से वापस लौट आए। सोमवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को किसी भी सफेद चीज का दान नहीं करना चाहिए। पूजा में नारियल का प्रयोग नहीं किया जाता। तुलसी दल भी सोमवार के व्रत में वर्जित है। इस दिन पूजा करने वाला व्यक्ति केसरिया, पीला, लाल वस्त्र पहन सकता है। व्रत पूजा में काले वस्त्र का प्रयोग बिल्कुल ना करें।
यह भी पढ़े:इन मंदिरों में पुरुषों को जाने की नहीं इजाजत, जानिए क्या हैं नियम-कानून
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। HimachalAbhiAbhi.Com इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।