- Advertisement -
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी स्टाइलिश हैं खासकर उनका एथनिक वियर (ethnic wear) कैरी करने का अंदाज भी काफी अलग है। आपको कैटरीना के फैशन सेंस से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) यूं तो ग्लैमरस हैं लेकिन काफी बार उन्हे एथिनक लुक में देखा जा सकता है। वह जिस अंदाज में इन कपड़ों को कैरी करती है वह काफी अलग है। हम आज आपको कैटरीना के अलग-अलग एथिनक लुक बताने जा रहे हैं जिसे आप फॉलो कर सकते हैं।]
किसी फैमिली फंक्शन के लिए आप कैट के इस स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
फुल स्लीव्ड ब्लाउज, हेवी दुपट्टा और सिल्वर चोकर के साथ इस ड्रेस में कैटरीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वेडिंग सीजन में आप भी इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
आपनी फ्रेंड की शादी के लिए यह स्टाइल परफेक्ट है।
कैटरीना अकसर साड़ी को भी काफी ग्रेसफुली कैरी करती दिखाई देती हैं। एथनिक वेअर में भी ग्लैमस दिखना कोई कटरीना से सीखे।
- Advertisement -