आयुष्मान भारत योजना में आईजीएमसी प्रदेश भर में नंबर वन
Update: Friday, May 3, 2019 @ 5:00 PM
शिमला। आयुष्मान भारत योजना में आईजीएमसी (IGMC) ने प्रदेश भर में बाजी मारी है। साथ ही पीजीआई (PGI) और एम्स के रिकॉर्ड (Record) को भी तोड़ा है। आईजीएमसी के डिप्टी एमएस राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में अक्टूबर से 4360 केस आए, जिसमें की 1725 मेजर ऑपरेशन (Operation) आयुष्मान योजना के तहत हुए। इस पर 5 करोड़ 11 लाख रुपए खर्च हुए हैं। प्रदेश भर में फ्री इलाज (Free Treatment) के लिए एक अच्छी संख्या में मरीजों को देखा गया है। साथ ही
इलाज के खर्च की चिंता में डूबे मरीजों व गरीब लोगों को इस योजना के तहत काफी राहत मिली है।