- Advertisement -
शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में आयुष्मान और हिमकेयर योजना के तहत मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए अब यहां वहां भटकना नहीं पड़ेगा। अब अस्पताल में दाखिल मरीज सीधे ही परिसर में खुले काउंटर पर जीरो बिलिंग कर सभी टेस्ट कर पाएंगे। इससे पहले इन योजनाओं के तहत आने वाले मरीजों को मुफ्त टेस्ट सुविधा के लिए पहले अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाने और फिर मुहर लगवाने के लिए यहां वहां जाना पड़ता था। लेकिन, अब इस व्यवस्था से सीधे काउंटर पर जा कर जीरो बिलिंग कर मुफ्त में टेस्ट करवा सकते हैं।
बता दें कि आईजीएमसी में आयुष्मान, हिमकेयर, सीनियर सिटीजन, जेएसएसके, बीपीएल, आरबीएसके, कैंसर, डॉट्स और हेपेटाइटिस पेशेंट को मुफ्त टेस्ट की सुविधा दी जाती है, लेकिन इन मरीजों को मुफ्त टेस्ट से पहले होने वाली जीरो बिलिंग के लिए प्रशासनिक कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने यह काउंटर खोलकर मरीजों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया है। आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनकराज का कहना है कि पहले मरीजों को टेस्ट से पहले अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाने पड़ते थे, उसके बाद ही टेस्ट हो पाते थे, जिससे मरीजों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन अब मरीजों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था की गई है।
- Advertisement -