-
Advertisement
Forest Minister के घर अवैध कटान का क्या है सच, देखें
मनाली। कोरोना संक्रमण के शोर के बीच हिमाचल के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के अपने ही घर में सेंध लगने का शोर मच गया। हैरान कर देने वाली बात ये कही जाने लगी कि जिस मकहमे को वह देख रहे हैं, उसी के तहत आते जंगलात से अवैध कटान हुआ है। ये अवैध कटान जिला कुल्लू की उझी घाटी के वशिष्ठ के साथ लगते जंगल में बाकायदा एक वीडियो के मार्फत दिखाया भी गया। संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही गोविंद सिंह ठाकुर के महकमे की टीम जांच के लिए जंगल में पहुंची। जब टीम वहां पहुंची तो उसके साथ स्थानीय वन कमेटी के अध्यक्ष मनी राम व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान पाया गया कि जो पेड़ कटे बताए जा रहे हैं,वास्तव में वह बर्फबारी के दौरान गिर गए थे,उसके बाद उनके ठूंठ जोकि एक से दो फीट थे वह रह गए थे। उन्हें ही काटा गया है,जोकि वहीं पर आसपास पड़े भी मिले हैं।