- Advertisement -
ऊना। सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ऊना ड्रोन (Drone) व नाइट विजन दूरबीन से निगरानी रखेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी ऊना संदीप कुमार (DC Una Sandeep Kumar) ने कहा कि रात के अंधेरे का लाभ उठाकर अवैध खननकारी भाग जाते हैं। इसी समस्या से निपटने तथा अवैध खनन को रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरण (Electronic Surveillance Equipment) जैसे कि कैमरों से लैस ड्रोन तथा नाइट विजन दूरबीन खरीदे जाएंगे। इन्हें पुलिस विभाग को प्रदान किया जाएगा और पुलिस कर्मियों को इन्हें चलाने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा, ताकि रात में अवैध खनन पर अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि एडीसी अरिंदम चौधरी तथा एएसपी विनोद कुमार धीमान ने अपनी टीम के साथ बुधवार रात्रि को भी पंजाब के साथ सटी सीमा पर स्वां नदी में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए दबिश दी थी। उन्होंने बाथू, संतोषगढ़ तथा पेखुबेला में जायजा लिया और कई जगहों पर अवैध खनन पाया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी अवैध खननकारी हिमाचल की सीमा को पार कर पंजाब की ओर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि जेसीबी के जरिए अवैध खनन हो रहा था, लेकिन जैसे ही जिला प्रशासन की टीम वहां पहुंची तब तक खनन माफिया फरार हो चुका था। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि रात में अवैध खनन पर बेहतर निगरानी के लिए ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरण की खरीद की जा रही है।
- Advertisement -