Home » क्राइम / हादसा » अफीम की Illegal खेती का चला पता, 72 Plants जब्त करने के साथ एक Arrest
अफीम की Illegal खेती का चला पता, 72 Plants जब्त करने के साथ एक Arrest
Update: Tuesday, April 17, 2018 @ 11:24 AM
ज्वालामुखी। अफीम की Illegal तरीके से की गई खेती के कुल 72 Plants पुलिस ने जब्त करने के साथ ही ND& PS Act के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को भी Arrest किया है। मामला Distt Kangra के खुंडियां के स्यालकड गांव का है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला से मिली जानकारी के मुताबिक Siyalkad गांव के वजीर सिंह की जमीन पर यह Poppy Plants की खेती उगाई गई थी।
पुलिस ने आरोपी के घर से 47 Plants व खेत से 25 Plants बरामद किए। इस बाबत पुलिस टीम को आज ही सूचना मिली थी उसके बाद एएसआई रंजीत सिंह के नेतत्व में पुलिस टीम ने अफीम की Illegal तरीके से की गई खेती के Plants बरामद करने में सपफलता हासिल की।